ChhattisgarhRegion

नगरीय निकाय निर्वाचन : मॉडल कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाने के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

Share


जगदलपुर। नगरीय निकायों के निर्वाचन की तैयारियों के तहत कलेक्टर श्री हरिस एस और पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिंहा ने धरमपुरा स्थित मॉडल कॉलेज का निरीक्षण किया। मॉडल कॉलेज को नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्री वितरण-संग्रहण केन्द्र, मतगणना के लिए उपयोग करने हेतु जायजा लिया गया। उन्होंने कॉलेज के विभिन्न कक्षों का जिनका उपयोग विधान सभा और लोकसभा निर्वाचन के दौरान किए गए कक्षों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही करने पर जोर दिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीपी बघेल, आयुक्त नगर निगम श्री निर्भय साहू, उप निर्वाचन अधिकारी प्रवीण वर्मा, एसडीएम जगदलपुर भरत कौशिक, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, कालेज के प्राचार्य एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button