उरंदाबेड़ा पुलिस ने ग्राम कसई फरसगांव में चलित थाना लगाकर लोगों को किया जागरूक

कोंड़ागांव। जिले के उरंदाबेड़ा थाना पुलिस ने ग्राम पंचायत कसई फरसगांव में शनिवार को पुलिस अधीक्षक कोंडागांव वाय.अक्षय कुमार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल के निर्देश, एसडीओपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर गांव में चलित थाना के तहत संवैधानिक अधिकार, कानूनी अधिकार के बारे में जागरूक करने और कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराने का निर्देश दिया था। इसी परिपेक्ष्य में थाना उरंदाबेड़ा की पुलिस ग्राम कसई फरसगांव पहुंचकर थाना प्रभारी अखिलेश धीवर ने सड़क दुर्घटना के समय जीवन बचाने में हेलमेट पहनने के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताया तथा अपना मोबाइल नंबर देकर किसी प्रकार की थाना से संबंधित सूचना देने की अपील की। यातायात नियम, सायबर क्राईम, एटीएम फ्राड, फर्जी बैंक के काल, पाक्सो एक्ट, बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अपराध,अभिव्यक्ति एप, नशा मुक्ति , बाल विवाह के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान गांव के सरपंच, उपरपंच, पंच और ग्रामीणजन थाना उरंदाबेड़ा के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
