National

IAS पूजा खेडकर के खिलाफ UPSC का एक्शन, उम्मीदवारी रद्द करने के लिए भेजा नोटिस

Share

विवादों में घिरीं ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के खिलाफ यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) ने बड़ा एक्शन लिया है. यूपीएससी ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप है कि पूजा ने परीक्षा में ज्यादा मौके उठाने के लिए फर्जीवाड़ा किया है. उन पर फर्जी पहचान पत्र के जरिए सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने का भी आरोप है. इसके साथ ही यूपीएससी ने पूजा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसमें पूछा है, भविष्य में परीक्षाएं देने और आपके चयन पर रोक क्यों न लगाई जाए?

सिविल सेवा परीक्षा-2022 के लिए पूजा की उम्मीदवारी रद्द करने और भविष्य की परीक्षाओं में शामिल होने से रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. हाल ही में पूजा पर पुणे में ट्रेनिंग के दौरान अधिकारों का दुरुपयोग करने और सिविल सेवा में चयन के लिए फर्जी प्रमाणपत्रों का इस्तेमाल करने का आरोप लगा था.

आयोग ने अपने बयान में कहा है कि यूपीएससी ने पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर के मामले में गहन जांच की है. इसमें पता चला है कि उन्होंने अपना नाम, अपने माता-पिता का नाम, अपनी फोटो, हस्ताक्षर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर पहचान छिपाई.

इसी बयान में आयोग ने ये भी कहा है कि पूजा खेडकर ने परीक्षा नियमों के तहत अनुमेय सीमा से अधिक प्रयासों का लाभ उठाया. यूपीएससी ने पूजा के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के साथ आपराधिक मुकदमा चलाने सहित अन्य कई कार्रवाई शुरू की हैं.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button