National
UPSC चेयरमैन ने अचानक दे दिया इस्तीफा, जानिए क्या बताई वजह
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) के अध्यक्ष मनोज सोनी ने निजी कारणों के चलते इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को भेज दिया है। उनका कार्यकाल 2029 में समाप्त होने वाला था।
सूत्रों के अनुसार, मनोज सोनी अब अपना अधिक समय गुजरात में स्वामीनारायण संप्रदाय की एक ब्रांच अनूपम मिशन को देना चाहते हैं. साल 2020 में दीक्षा प्राप्त करने के बाद वे अनूपम मिशन में एक साधु या निष्काम कर्मयोगी बन गए. मनोज सोनी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है.
2005 में जब वे 40 वर्ष के थे, तब नरेंद्र मोदी ने उन्हें वडोदरा के प्रसिद्ध एमएस विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया था. इस तरह वे देश के सबसे कम उम्र के कुलपति बने थे.