ChhattisgarhCrimeRegion

यूपी का मोबाइल चोर भिंडी गिरफ्तार

Share


रायपुर। उत्तरप्रदेश के मौदहा में रहने वाले शहजादा अली उर्फ भिण्डी को खम्हारडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भिण्डी ने बाइक में घूम-घूम कर दर्जन भर मोबाईल फोन को चोरी कर बेचा करता है। अलग अलग थानों से चोरी के कई प्रकरणों में भिण्डी जेल जा चुका था।
आरचा प्रवीण ने कल शाम थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराई थी शंकर नगर स्थित क्रिस्टल आर्केट पास मोटर सायकल सवार एक अज्ञात युवक आकर के हाथ से उसके आई फोन मोबाईल को झपट्टा मारकर छीनकर ले गया। उसकी कीमत 65 हजार से अधिक है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 304 (2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर तलाश शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने पर टीम को शातिर चोर शहजादा अली उर्फ भिण्डी के संबंध में जानकारी मिली। उसे पकड़कर पूछताछ में उसने कल की घटना स्वीकार करते हुए बाइक में घूम-घूम कर रायपुर के अलग-अलग स्थानों से राहगीरों के हाथों से अन्य 10 मोबाईल फोन झपट्टा मार छीनना बताया गया और उससे 11 मोबाइल फोन, मोटर सायकल बरामद किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button