कोंडागांव में शिक्षक अपमान मामले पर हंगामा

कोंडागांव। बस्तर संभाग के शिक्षा विभाग में एक वरिष्ठ अधिकारी के कथित अमानवीय और अपमानजनक व्यवहार ने हड़कंप मचा दिया है। संयुक्त संचालक (शिक्षा) पर कोंडागांव के शिक्षक प्रकाश कुमार नेताम को केवल जींस-शर्ट पहनने के कारण सार्वजनिक रूप से अपमानित करने और कार्यालय से बाहर निकालने का आरोप लगा है। इस घटना को छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ, विकास खंड बडेराजपुर ने अशोभनीय बताया है और उच्च स्तरीय कार्रवाई की मांग की है।
शिक्षक नेताम ने शिकायत में बताया कि 10 अक्टूबर 2025 को कार्यालय में ‘कारण बताओ नोटिस’ के जवाब के लिए गए थे, जहां संयुक्त संचालक ने उन्हें कहा कि वे “जींस पहनने वालों से नहीं मिलते” और तत्काल बाहर जाने को कहा। इस अपमानजनक व्यवहार से शिक्षक गहरे आहत हुए हैं।
घटना के बाद बस्तर संभाग के शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। शिक्षक संगठनों ने संयुक्त संचालक के विरुद्ध सात दिनों के भीतर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई और अन्यत्र पदस्थापना की मांग की है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो व्यापक और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है, जिसमें शासन को पूरी जिम्मेदारी स्वीकार करनी होगी।
