ChhattisgarhMiscellaneous
आदर्श विद्यालय में छात्रों के हाथों का कलावा काटने और तिलक मिटाने पर बवाल

रायपुर। नवरात्रि के दौरान राजधानी के मोवा स्थित आदर्श विद्यालय में छात्रों के हाथों में बंधे कलावा को काटा और माथे के तिलक को [मिटवा दिया गया। लड़कियों के हाथों से चूड़ियों को उतरवा दिया गया। इसका जोरदार विरोध छात्रों के परिजनों और हिंदू संगठनों ने किया। आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने बच्चों के हाथों से कलावा काटा, माथे से तिलक मिटाया और छात्राओं के हाथों से चूड़ियाँ उतरवाई।
परिजनों और हिन्दू संगठनों ने प्रशासन से जांच कर और कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस सम्बन्ध में प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
