Chhattisgarh

मुंगेली में सवर्ण समाज ने UGC बिल के खिलाफ रैली का एलान

Share

मुंगेली में सवर्ण समाज ने UGC बिल के विरोध में जोरदार आक्रोश व्यक्त किया है। समाज के विभिन्न प्रमुखों और प्रतिनिधियों की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 30 जनवरी को पुराना बस स्टैंड स्थित कम्युनिटी हॉल से दोपहर 12 बजे एक विशाल रैली निकाली जाएगी। रैली के बाद कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में वक्ताओं ने UGC बिल को समाज के हितों के खिलाफ बताते हुए इसे ‘काला कानून’ करार दिया और कहा कि यह बिल सामाजिक संतुलन, समान अवसर और शैक्षणिक न्याय के मूल सिद्धांतों का उल्लंघन करता है। युवाओं, महिलाओं और अन्य वर्गों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपनी एकजुटता और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने की अपील की गई। सवर्ण समाज ने स्पष्ट किया कि जब तक उनके आशंकाओं का निराकरण नहीं किया जाता, यह आंदोलन जारी रहेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button