स्कूल पहुंचते ही 15 दिन में 25 छात्राएं हुई बेहोश, अभिभावकों और प्रशासन चिंता में

खैरागढ़। छुईखदान विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला खैरबना इन दिनों एक रहस्यमयी और चिंताजनक घटनाक्रम को लेकर चर्चा में है। बीते लगभग 15 दिनों से स्कूल पहुंचते ही छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ रही है। चक्कर आना, घबराहट और बेहोशी जैसी शिकायतों के चलते अब तक 20 से 25 छात्राएं प्रभावित हो चुकी हैं, जिससे अभिभावकों और प्रशासन में चिंता का माहौल बन गया है।
मामले में सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह सामने आया है कि जिन छात्राओं ने कुछ दिनों तक स्कूल आना बंद किया, उनकी तबीयत पूरी तरह सामान्य रही। लेकिन जैसे ही वे दोबारा स्कूल परिसर में पहुंचती हैं, उन्हें घबराहट, चक्कर और बेहोशी जैसे लक्षण महसूस होने लगते हैं। इस अजीब संयोग ने ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की आशंकाओं को जन्म दे दिया है।
छात्राओं की बिगड़ती हालत को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई दिनों तक मेडिकल कैंप लगाया गया। प्रभावित छात्राओं के ब्लड सैंपल, बीपी और शुगर सहित अन्य जरूरी जांच कराई गई, लेकिन सभी रिपोर्ट सामान्य पाई गईं। किसी भी तरह का शारीरिक रोग सामने न आने से मामला और पेचीदा हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग की प्रारंभिक जांच में इसे मास हिस्टीरिया यानी सामूहिक मानसिक प्रभाव का संभावित मामला माना जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि कई बार डर, तनाव या किसी घटना के बाद बच्चे एक-दूसरे को देखकर समान लक्षण महसूस करने लगते हैं। स्कूल जैसे सीमित वातावरण में यह स्थिति तेजी से फैल सकती है।







