ChhattisgarhRegion

(अपडेट) छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश की सीमा में हुई मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली सहित 7 शीर्ष कैडर के नक्सली मारे गए

Share


सुकमा । छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश के सीमा क्षेत्र में अलुरी सीताराम राजू जिले के मारेडुमिल्ली क्षेत्र में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 7 शीर्ष कैडर के नक्सली मारे गए हैं । यह कार्रवाई बीते दो दिनों से जारी सर्च ऑपरेशन का हिस्सा थी । मारे गए नक्सलियों में एक करोड़ का इनामी केंद्रीय समिति सदस्य और आंध्र–ओडिशा बार्डर के मिलिट्री कमीशन के प्रभारी जोगा राव उर्फ टेक शंकर शामिल है। इसके अलावा मारे जा चुके नक्सली संगठन के महासचिव नंबाला केशवराव की सुरक्षा टीम की पूर्व कमांडर और डिविजनल कमेटी सदस्य ज्योति भी मुठभेड़ में ढेर हुई है।
नक्सलियाें के कम्युनिकेशन टीम के प्रमुख और साउथ ज़ोनल कमेटी सदस्य सुरेश उर्फ रमेश के भी मारे जाने की पुष्टि हुई है। जगरगुंडा एरिया कमेटी से जुड़े तीन अन्य नक्सली एरिया मिलिशिया कमांडर लोकेश उर्फ गणेश, डिप्टी कमांडर और एरिया कमेटी सदस्य श्रीनु उर्फ वासु, तथा एरिया कमेटी सदस्य अनिता भी इस मुठभेड़ में ढेर हो गए।इस बीचनक्सली संगठन के केंद्रीय समिति के सचिव देवजी के इस मुठभेड़ में मारे जाने की अफवाहों को पुलिस ने सिरे से खारिज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि देवजी के मारे जाने की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
स्पेशल इंटेलिजेंस ब्यूरो के अनुसार मारे गए 7 शीर्ष कैडर के नक्सली जिसमें 1. मेट्टूरी जोगा राव उर्फ टेक शंकर, एसजेडसीएम, प्रभारी एओबी, 2. ज्योति उर्फ सरिता, डीवीसीएम, 3. सुरेश उर्फ रमेश, एसीएम, 4. लोकेश उर्फ गणेश, एसीएम, 5. सैनु उर्फ वासु, एसीएम, 6. अनिता, एसीएम, 7. शम्मी, एसीएम पर लाखों रुपये का इनाम घोषित था। अधिकारियों ने यह भी बताया कि कल मारेडुमिल्ली में हिड़मा की टीम पर हुए एनकाउंटर से यह नक्सली बचकर निकले थे, जिन्हें आज ढेर कर दिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button