ChhattisgarhPoliticsRegion

(अपडेट) बस्तर विधायक लखेश्वर की पत्नी ने मानसिक तनाव में स्वयं को चोटिल किया

Share


जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी श्रीमती सुमित्रा बघेल काे गंभीर रूप से घायल स्थिति में आज मंगलवार सुबह उन्हें महारानी अस्पताल लाया गया। उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने तत्काल उन्हें आईसीयू में भर्ती किया। इस संबध में थाना कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवारिक सदस्याें से पूछ-ताछ से प्रथम दृष्टया यह ज्ञात हुआ कि श्रीमती सुमित्रा बघेल अपनी माताजी की मृत्यु के बाद पिछले कुछ दिनों से स्वयं के स्वास्थ्य को लेकर मानसिक तनाव में थीं, जिसके चलते उन्होंने स्वयं को चोटिल किया है, उनका उपचार जारी है।
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा जारी ज्ञापन में बताया गया कि जिला बस्तर को जिला चिकित्सालय महारानी अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई कि बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल की पत्नी श्रीमती सुमित्रा बघेल, उम्र 51 वर्ष, को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया है। उक्त सूचना की तस्दीकी जांच हेतु पुलिस टीम द्वारा अस्पताल जाकर परिजनों से पूछताछ की गई । पूछताछ से प्रथम दृष्टया यह ज्ञात हुआ कि श्रीमती सुमित्रा बघेल अपनी माता जी की मृत्यु के बाद पिछले कुछ दिनों से स्वयं के स्वास्थ्य को लेकर मानसिक तनाव में थीं, जिसके चलते उन्होंने स्वयं को चोटिल किया है, उनका उपचार जारी है। मामले में अग्रिम जांच की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button