उपांशु ने स्कूल गेम्स के राष्ट्रीय प्रतियोगिता के तीरंदाजी में हासिल किया तीसरा स्थान
राजनांदगांव। गुजरात में आयोजित स्कूल गेम्स के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तीरंदाजी खिलाड़ी उपांशु राव ने देशभर से पहुंचे 1200 खिलाडिय़ों में से तीसरा स्थान हासिल कर केवल राजनांदगांव ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। उपांशु राव के स्कूल नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल करने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली, आईजी दीपक झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग ने बधाई दी है।
ज्ञात हो कि राजनांदगांव पुलिस लाइन में पुलिस विभाग एवं अभिलेख वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से उपांशु नि:शुल्क तीरंदाजी खेल का प्रशिक्षण ले रहा है । अपनी खेल प्रतिभा और कुशल प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में उसने इस मुकाम को हासिल किया है। आर्चरी खेल में महंगे आधुनिक उपकरणों की वजह से अधिकांश खिलाड़ी इसकी व्यवस्था नहीं कर पाते हैं। ऐसे में इन खिलाडिय़ों की प्रतिभा को तरासने के लिए आईबी ग्रुप द्वारा खिलाडियों को आधुनिक उपकरण प्रदान किए गए हैं। तीरंदाजी की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण के लिए आईबी ग्रुप ने 10 लाख रुपए की सहायता भी दी है।