यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का परिणाम किया घोषित, 12वीं में शुभम वर्मा रहे टॉपर
UP Board 10th and 12th Result 2024 : UP Board Class 10th, 12th Result 2024: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है. यूपी बोर्ड के 10वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी, 89.50 प्रतिशत छात्र पास हुए.
12वीं में शुभम वर्मा रहे टॉपर
12वीं में सीतापुर के शुभम वर्मा रहे टॉपर. दूसरे स्थान पर बागपत के विष्णु चौधरी रहे हैं.
दसवीं में प्राची निगम ने किया टॉप, देखें टॉप तीन के नाम
प्राची निगम (591 अंक)
दीपिका सोनकर (590)
नविका सिंह, स्वाति सिंह, दीपांशी सिंह सेंगर (588 अंक)
वहीं, 12वीं में 82.6 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में सीतापुर की प्राची निगम तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में सीतापुर के ही शुभम वर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया है.
छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या result.upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम को चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और रोल कोड का इस्तेमाल करना होगा.