Chhattisgarh

बे-मौसम बारिश से फसलें बर्बाद, खैरागढ़ में किसानों का उग्र प्रदर्शन

Share

खैरागढ़ जिले में बे-मौसम बारिश से फसलों के भारी नुकसान के बाद किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। जिले के सैकड़ों गांवों से हजारों किसान धान की बालियां हाथों में लेकर खैरागढ़ जिला मुख्यालय पहुंचे और कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। विधायक यशोदा वर्मा के नेतृत्व में किसानों ने फसल नुकसान का सर्वे कराकर तत्काल मुआवजा देने की मांग की। करीब एक घंटे तक चले इस प्रदर्शन से मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। किसानों का कहना था कि बे-मौसम बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है — कटी फसलें सड़ गईं और खड़ी फसलें गिरकर खराब हो गईं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उनकी फसलें अब न बेचने लायक रहीं न खाने लायक, इसलिए प्रशासन को खुद खेतों में जाकर वास्तविक सर्वे करना चाहिए और नुकसान की भरपाई के लिए तुरंत मुआवजा और बीमा राशि जारी करनी चाहिए। किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि पहले ही उन्हें पर्याप्त खाद नहीं मिल पाया था और अब बारिश ने उनकी सारी उम्मीदें तोड़ दी हैं। प्रदर्शन के बाद किसानों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। वहीं, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर ने आश्वासन दिया कि तीन दिनों के भीतर सर्वे करवा कर शासन के नियमानुसार किसानों को क्षतिपूर्ति की जाएगl

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button