ChhattisgarhPoliticsRegion

असंगठित समस्या निवारण प्रकोष्ठ ने जलाया पाकिस्तान, आतंकवाद और आतंकवादियों का नक्शा

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में असंगठित समस्या निवारण प्रकोष्ठ के द्वारा पहलगाम के अत्यंत दुखदायी घटना के खिलाफ पाकिस्तान, आतंकवाद और आतंकवादियों का चित्र के साथ पाकिस्तान का नक्शा जयस्तंभ चौक पर जलाया गया।
प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक ने कहा कि जिस तरह पहलगाम में पर्यटकों की चुन चुन कर हत्या की गई उससे पूरा देश स्तब्ध है, देश की जनता पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहती है। प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि यह समय पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों और उनके पनाहगारों को समाप्त करने का है,अब प्रधानमंत्री जी प्रधानमंत्री जी देश की जन-जन की भावना के अनुरूप घर घुसकर आतंकियों और उनके पनाहगारों का समूल नाश करें। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ आपके साथ है।
श्री अग्रवाल में रायपुर के युवा व्यवसाय स्वर्गीय दिनेश मीरानिया की जघन्य हत्या को शहादत बताते हुए कहा कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। कांग्रेस परिवार ने एक मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से राजेश केडिया, नरेंद्र शुक्ला, नागेन्द्र वोरा, राहुल तिवारी, राजेश त्रिवेदी, शेख इमरान, शरद गुप्ता, मनोज यादव, मनोज सोनकर, नरेश गढ़पाल, अमर परचानी, आनंद पंचाल, मुनेश गौतम ,मुकुंद का$गदेलवर ,रवि शर्मा, दाऊ गोस्वामी, अशफाक, सोहेल, बाबू, अनिल, अफजल शामिल थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button