ChhattisgarhCrime
अज्ञात चोरों ने उड़ाई घर के बाहर रखी ई रिक्शा

रायपुर। टिकरापारा थाना क्षेत्र के संजय नगर में घर के बाहर रखी ई-रिक्शा चोरी हो गई। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। गाड़ी के मालिक ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। संजय नगर निवासी शाहिना खान/वहाब खान बीती रात घर के बाहर ई-रिक्शा को खड़ी कर सो गया। मौका देखकर रात को चोर ने उनका ई-रिक्शा पार कर दिया। सुबह जब उठे बाहर निकले तो ई-रिक्शा नहीं दिखा। आसपास पता किया नहीं मिलने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच शुरू की। तब मामले के खुलासा हुआ।
