ChhattisgarhCrime
अज्ञात लोगों ने की पूर्व सरपंच की गला घोटकर हत्या

बीजापुर। बीजापुर जिले में बीती रात अज्ञात हमलावरों ने चिन्नाकोडेपाल गांव के पूर्व सरपंच और वर्तमान पंच विजय जव्वा की गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतक का शव गांव के रास्ते पर पड़े मिला। इससे क्षेत्र में दहशत है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। यह मामला मोदकपाल थाने की है।
बीजापुर एसपी ने इस घटना की पुष्टि की । उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया है, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
