ChhattisgarhCrime
घर के बाहर खड़ी कार को लगाई आग

अभनपुर। अभनपुर क्षेत्र में बीती रात ग्राम जौंदी में एक ग्रामीण की नई कार को अज्ञात लोगों ने आग लगा दिया । पीड़ित ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गोबरा नवापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित अजय बैरागी ने बताया कि उन्होंने 4 महीने पहले नई कार क्रमांक CG 04 QD 7630 खरीदी थी। वह उसे घर के बाहर ही खड़े करते थे। मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात किसी ने उनकी गाड़ी में आग लगा दी। अजय को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक गाड़ी जल चुकी थी । उन्होंने इसकी रिपोर्ट गोबरा नवापारा थाने में दर्ज कराई है।
