खड़ी ट्रैक्टर में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने लगाई आग

कांकेर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पटौद में एक किसान के घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर में बीती रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने आग दी। घटना में ट्रैक्टर का एक हिस्सा जल गया, इससे किसान को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। पीडि़त किसान ने आज सोमवार को थाने में इस आगजनी की शिकायत दर्ज कराई है ।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात रात के अंधेरे का फायदा उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्रैक्टर में आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। आग लगते ही लपटें तेजी से फैलने लगीं और देखते ही देखते ट्रैक्टर धू-धू कर जलने लगा। ग्रामीणों और परिजनों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक ट्रैक्टर का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो चुका था, जिससे किसान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है, वे पुलिस प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।







