Chhattisgarh
दुर्ग में अनोखी चोरी: महिला ने मंदिर का सामान झोले में भरा और फरार

दुर्ग जिले के भिलाई में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने मंदिर का सारा सामान अपने झोले में भरकर भगवान को प्रणाम किया और फरार हो गई। यह घटना मछली मार्केट के पास स्थित गणेश मंदिर की है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि मंदिर के दरवाजे खुले थे और एक पुरुष बाहर खड़ा था, जबकि महिला मंदिर के अंदर प्रवेश करती है। पहले उसने भगवान के दर्शन किए और फिर मंदिर में रखे बर्तन और अन्य सामान एक-एक कर अपने झोले में डाल लिए। सामान लेने के बाद महिला भगवान के सामने माथा टेककर प्रणाम करती है और वहां से निकल जाती है।







