ChhattisgarhRegion

ऑल इंडिया पोल्ट्री ब्रीडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष से मिले केंद्रीय पशुपालन राज्यमंत्री बघेल से

Share


राजनांदगांव। ऑल इंडिया पोल्ट्री ब्रीडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली ने नई दिल्ली में केंद्रीय पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल से मुलाकात कर देश के विभिन्न इलाकों में फैल रहे एवियन इन्फ्लूएंजा के मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस संक्रमण से पोल्ट्री किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस मामले में उन्होंने टीकाकरण की अनुमति देने की मांग भी रखी।
बहादुर अली ने बताया कि देश के पोल्ट्री फार्मर्स बायो. सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन कर रहे हैं, फिर भी एवियन इन्फ्लूएंजा के फैलाव पर नियंत्रण पाना मुश्किल साबित हो रहा है। उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री से आग्रह किया कि पोल्ट्री सेक्टर को इस संकट से बचाने हेतु हाईली पैथोजेनिक एवियन इन्फ्लूएंजा के खिलाफ टीकाकरण की अनुमति दी जाए।
आल इंडिया पोल्ट्री ब्रीडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बहादुर अली के आग्रह पर केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी बघेल ने इस समस्या के समाधान के लिए शीघ्र ही बैठक आहूत करने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रालय में सभी प्रमुख पोल्ट्री हितधारकों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक आहूत की जाएगी। जिसमें टीकाकरण सहित दीर्घकालिक समाधान की रणनीति तैयार की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button