केंद्रीय गृहमंत्री कल बस्तर प्रवास पर पहुंचेंगे
जगदलपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15 दिसंबर रविवार को बस्तर प्रवास पर पहुंचेंगे, जहां वे बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे। साथ ही वे बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियानों की समीक्षा करने के साथ ही दूसरे दिन 16 दिसंबर को सुबह में नक्सली हमले में वीरगति को प्राप्त दो जवानों के परिवारों से मुलाकात करेंगे। वहीं नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों के साथ रात्रि भोज भी करेंगे। बस्तर संभाग के किसी कैंप में रात बिताएंगे। सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा है कि केंद्रीय गृहमंत्री बस्तर के खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव पूवर्ती में वो रात गुजार सकते हैं। उनके अबूझमाड़ या पूवर्ती गांव के किसी कैंप में रुकने की खबर है। हालांकि इस खबर की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है। यदि ऐसा हुआ था वे ऐसा करने वाले देश के पहले केंद्रय गृहमंत्री बन जायेंगे। विदित हो कि चार महीने पहले प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव पूवर्ती गये थे। गृहमंत्री के प्रवास को देखते हुए एयरपोर्ट सहित नगर के इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान 15 दिसम्बर को स्टेडियम को छावनी में तब्दील कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि पुलिस के अलावा सीआरपीएफ, और एसपीजी सुरक्षा की कमान संभाल रही है। यह दूसरा मौका है जब देश के गृहमंत्री बस्तर में अपने 1 दिन गुजारेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए जगदलपुर एयरपोर्ट से लेकर जहां-जहां गृहमंत्री का कार्यक्रम होना है वहां सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गृहमंत्री के प्रवास को देखते हुए सेंट्रल आम्र्स फोर्स, सीआरपीएफ और बस्तर पुलिस के भी जवानों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया जा रहा है। साथ ही पूरे बस्तर संभाग में हाई अलर्ट जारी किया गया है। सभी थाना, पुलिस कैंप और पुलिस चौकी को भी अलर्ट किया गया है। इसके अलावा इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम को चारों तरफ बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया जा रहा है, वहीं बस्तर संभाग के अन्य इलाकों में नक्सलियों के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। विशेष विमान से दिल्ली से जगदलपुर पहुंचने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को कई लेयरों में सुरक्षा मुहैया करवाए जाने की तैयारी भी की जा रही है। इसके तहत पैरामिलेट्री व स्थानीय पुलिस के जवानों को बाहरी लेयरों में सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाएगी, वहीं शाह के सबसे करीब के स्तर पर उनकी अपनी जेड प्लस सुरक्षा रहेगी, जो उन्हें घेरकर चलती रहेगी। इस पूरी सुरक्षा व्यवस्था में सैकड़ों जवानों को तैनात किए जाने की तैयारी की जा रही है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ प्रवास के तय कार्यक्रम के अनुसार 14 दिसंबर की रात 9 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे, 14 दिसंबर को वह रात्रि विश्राम करेंगे। 15 दिसंबर की सुबह अमित शाह पुलिस परेड ग्राउंड में प्रेसिडेंट पुलिस कलर अवॉर्ड में शमिल होंगे। इसके बाद उसी दिन वे जगदलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। बस्तर ओलंपिक के संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होंगे। बस्तर में अमित शाह नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों के साथ रात्रि भोज भी करेंगे। जगदलपुर में छात्रों से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद नक्सल इलाके में स्थित सुरक्षा बल कैंप का दौरा करेंगे। इसके बाद दूसरे दिन 16 दिसंबर सुबह वीरगति को प्राप्त दो जवानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे, शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। उसके बाद वापस रायपुर आएंगे। यहां एलडब्लूई की समीक्षा बैठक लेंगे। उसके बाद शाम 4 बजे के आस-पास रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उनके छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारियां तेज हो गई हैं।