ChhattisgarhRegion

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने जीपीएम में वर्चुअल किया पीएसीएस, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों का उद्घाटन

Share


गौरेला पेंड्रा मरवाही। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 25 दिसंबर को नई दिल्ली से बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पीएसीएस), डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर गौरेला के कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में महामाया आदिवासी मछुआ सहकारी समिति मर्यादित कटरा और ओम जय गऊ माता दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति मर्यादित कुड़कई को पंजीयन प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित गौरेला के प्रबंधक विकास कुमार मिश्रा को सीएससी और माइक्रो एटीएम संचालन में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही चार किसानों- मुरारी लाल कश्यप, गुलाब सिंह, सुरेश और नर्मदा प्रसाद राठौर को माइक्रो एटीएम का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष ममता पैकरा, अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए दिलेराम डाहिरे, और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
शाह ने कहा कि ये समितियां ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सेवाओं के साथ सामुदायिक विकास का माध्यम बनेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सहकार से समृद्धि’ के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए हर पंचायत में सहकारी संस्था स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button