Chhattisgarh

बस्तर दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Share

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार रात दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे और आज वे बस्तर दौरे पर रहेंगे, जहां वे ऐतिहासिक बस्तर दशहरा मेले में शामिल होंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, शाह सुबह 11 बजे रायपुर से रवाना होकर दोपहर 12:05 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे और माता दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सिरहासार भवन में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे लालबाग में प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इस दौरान वे प्रदेश की महिलाओं के लिए संचालित महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे, जिसके तहत 65 लाख से अधिक महिलाओं को कुल 606.94 करोड़ रुपये की राशि सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। अब तक योजना के तहत कुल राशि 12,983 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है। शाह के बस्तर प्रवास को देखते हुए पूरे संभाग में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है, सीमाई क्षेत्रों में कड़ी नाकेबंदी और गश्त बढ़ा दी गई है। सभी थाना क्षेत्रों को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button