ChhattisgarhRegion

टेकारी में अखंड त्रिदिवसीय मानस गान सम्मेलन कल से

Share


रायपुर। कौशिल्या धाम चंदखुरी से नजदीकी ग्राम टेकारी (कुंडा) में शुक्रवार को पूर्वाह्न 12 बजे से अखंड त्रिदिवसीय मानस गान सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है जिसका समापन शुक्रवार 28 मार्च को पूर्वाह्न में होगा। भाग लेने वाले प्रत्येक मंडली को आयोजन कर्ता जय बजरंग मानस मंडली द्वारा फोटोफ्रेम के साथ 1201 रुपया प्रोत्साहन राशि के रुप में प्रदत्त किया जावेगा।इस आयोजन का यह लगातार 45 वा वर्ष है जिसे ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा है। 5 से कम सदस्यों वाले मंडलियों को प्रोत्साहन राशि नहीं दिये जाने व प्रत्येक मंडली में 5 से 7 सदस्य का होना अनिवार्य रखे जाने के साथ मोबाइल के माध्यम से प्रविष्ट नहीं देने का निर्णय मंडली द्वारा लिया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button