ChhattisgarhRegion

अंजुमन इस्लामिया कमेटी के निगरानी में मुस्लिम समाज ने फूंका आतंकवाद का पुतला

Share


जगदलपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी वारदात के खिलाफ जगदलपुर मुस्लिम समाज ने आज शुक्रवार काे नमाजे जुमा के बाद गुरुनानक चौक में आतंकवाद का पुतला दहन किया और पहलगाम में जिन भारतीय सैलानियों की जान गई उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की, इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों में आतंकवाद और आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ खासा रोष देखने को मिला,मुस्लिम समाज के लोग काफी देर तक गुरुनानक चौक में आतंकवाद मुर्दाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किए।
इस दौरान अंजुमन इस्लामिया एड्हाक कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ जहिरुद्दीन शेख ने कहा जो आतंकी घटना पहलगाम में घटी है वो पूरी इंसानियत को चोट पहुंचाने वाली घटना है। यह भारत की एकता और अखंडता पर प्रहार करने के उद्देश्य से की गई वारदात है। मुस्लिम समाज आतंकवाद का पुरजोर विरोध करता है, और इसे संरक्षण देने वाले देश के खिलाफ भारत सरकार से मांग करता है कि देश को खंडित करने और देश में अशांति फैलाने के उद्देश्य से की गई इस कायरतापूर्ण हमले के खिलाफ कठोर कदम उठाए। जहिरुद्दीन ने कहा कि इस्लाम में आतंकवाद की कोई जगह नहीं है, मानवता को शर्मशार करने वाले आतंकी कतई मुसलमान नहीं हो सकते।
जावेद खान ने पुतला दहन के दौरान कहा कि देश की पूरी मुस्लिम कौम आज इस आतंकी हमले के खिलाफ देश और सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। हम जान दे देंगे पर हमारे मुल्क हिन्दुस्तान पर आंच नहीं आने देंगे। उन्हाेने कहा किअब वक्त आ गया है कि आतंकवाद और आतंकवादियों को संरक्षण देने वाले देश पाकिस्तान का जड़ से खात्मा किया जाए जिसके लिए भारत सरकार के हर फैसले का समर्थन देश का प्रत्येक मुसलमान करेगा। आतंकवाद के खात्मे के लिए हर मुसलमान अंतिम लड़ाई लड़ने कमर कस लिया है, और हम हर परिस्थिति में हमारे मुल्क हिन्दुस्तान के साथ खड़े थे हैं और रहेंगे।
पुतला दहन और विरोध प्रदर्शन के दौरान अंजुमन इस्लामिया एड्हाक कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ जहिरुद्दीन शेख,इसराइल भारती,जावेद खान,मेहताब भाई,तौफीक पाशा,समीर खान,इसराइल हक,गुड्डा खान,शेख आदिल,जाहिद हुसैन,सादाब खान, मंसूर रजा,आशिफ खान,बादशाह खान और सभी मेंबरों संहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे और सभी ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रकट किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button