अनियंत्रित ट्रैक्टर पेड़ से टकराया, चालक की हुई माैत
जगदलपुर। जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम मुजला बजारा पारा निवासी युवक पवन नायक ट्रैक्टर से अपना नियंत्रण खाे देने से अनियंत्रित ट्रैक्टर पेड़ से जा टकराया, इस हादसे में ट्रैक्टर चालक युवक पवन की मौके पर मौत हो गई है। घटना की सूचना पर माैके पर पंहुची पुलिस ने शव के पीएम के बाद आज गुरूवार शाम काे परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पवन नायक कोरमेल से गोडियापाल की ओर से ट्रेक्टर को स्वयं चलाते हुए जा रहा था, इस दाैरान गोरस डोबरी जंगल मोड के पास ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड से जा टकराया, जिससे पवन नायक ट्रेक्टर से दूर गिर गया, जिससे पवन के सिर, सीना में अंदरूनी चोट लगने से घटना स्थल में ही उसकी माैत हो गई। मृतक के भाई राजेश नायक ने भी बताया कि एक बिना नंबर की ट्रेक्टर को लेकर कोरमेल से गोडियापाल की ओर जा रहा था, जैसे ही गोरस डोबरी जंगल मोड के पास पहुंचा तो उसी समय ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड से टकरा गई, जिससे घटना स्थल में ही उसकी माैत हाे गई।