Madhya Pradesh
तेज रफ्तार कार बनी काल, तीन युवकों की दर्दनाक मौत

मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएं लोगों की जान ले रही हैं। ताजा मामला विदिशा जिले के कुरवाई का है, जहां कुरवाई–मेहलुआ चौराहे के बीच तेज रफ्तार एक कार डंपर के पीछे से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार कुरवाई निवासी तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों युवक अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद पूरे कुरवाई क्षेत्र में शोक का माहौल है। वहीं रोड 01 स्टेट हाईवे टोल रोड होने के बावजूद डायवर्जन, मोड़ और दुर्घटनाजन्य स्थानों के संकेत बोर्ड नहीं लगे होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिससे लोगों में भारी नाराजगी है।







