ChhattisgarhMiscellaneous

कुएं की सफाई करने उतरे चाचा भतीजे की मौत

Share

मुंगेली। कुएं की सफाई के लिए उतरे चाचा-भतीजे की मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। खेड़ा गांव में एक पुराने कुएं में मोटरपंप के फुटबॉल में कचरा फंसा हुआ था, जिसे साफ करने के लिए पुरुषोत्तम निषाद 35 कुएं में उतरा। कुएं में नीचे मौजूद मिथेन गैस के चलते उसका दम घुटने लगा और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे बचाने के लिए चाचा दिनेश निषाद 50 भी कुएं में उतरे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। दोनों के शव बाहर निकाला। इस घटना से परिजनों का बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर कुंन्दन कुमार सिंह और एसपी भोजराम पटेल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर ने आम लोगों से अपील की है कि बिना सुरक्षा व्यवस्था के कुओं या टैंकों में बिल्कुल न उतरें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए किखाली या पुराने कुओं को चिन्हित किया जाए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button