Madhya Pradesh

नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा सरकार असली मुद्दों से भटक रही है

Share

मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लोकसभा में वंदे मातरम पर हुई बहस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की स्थिति जैसे गंभीर मुद्दों पर एक भी शब्द नहीं कहा गया, जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार इतिहास की आड़ में देश का ध्यान भटका रही है। सिंघार ने कहा, “हम सब वंदे मातरम का सम्मान करते हैं, लेकिन लोकसभा में घंटों सिर्फ इसके ऊपर बहस हुई और महंगाई, बेरोजगारी, किसानों व छोटे उद्योगों की हालत पर कोई चर्चा नहीं हुई। बीजेपी सरकार असली मुद्दों से क्यों भाग रही है? युवा, किसान और आम जनता इसका जवाब मांग रही है।” यह बयान उस समय आया है जब लोकसभा शीतकालीन सत्र के आठवें दिन राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर राष्ट्रगीत के ऐतिहासिक महत्व पर अपने विचार रखे, जबकि विपक्षी सांसदों ने सरकार को घेरते हुए तीखे सवाल उठाए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button