International

रूस के मिसाइल और ड्रोन हमलों से थर्राया यूक्रेन, कई शहरों को बनाया निशाना

Share

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले दो साल से चल रहा युद्ध एक बार फिर भीषण होता दिख रहा है। सोमवार को एक बार फिर रूसी सेना ने देश के कई क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए। इसमें राजधानी कीव भी शामिल है। इस भीषण हमले को देखते हुए पोलैंड ने अपने नागरिकों के लिए हवाई अलर्ट जारी किया है।

यूक्रेन ने सोमवार को रूस पर मिसाइल और ड्रोन हमले का आरोप लगाया है। यूक्रेनी एजेंसियों और मीडिया ने सोमवार को आरोप लगाया कि रूसी सेना ने देश के कई क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए हैं। इसमें राजधानी कीव भी शामिल है। यूक्रेन ने कहा कि इन हमलों में तीन लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए हैं।

यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने हमले की पुष्टि करते हुए एक्स पर पोस्ट में लिखा- “रूस ने इस सप्ताह का आगाज यूक्रेनी शहरों पर बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले से किया है। रूसी आतंक को खत्म करने के लिए दुनिया को एकजुट होना चाहिए।” स्थानीय मीडिया ने बताया कि रूसी हमलों में तीन लोग मारे गए हैं। कीव इंडिपेंडेंट ने बताया कि सोमवार सुबह 6 बजे से पहले देश में हवाई हमलों के अलर्ट को लेकर सायरन बजने लगे। कई लोकेशन ऐसी हैं, जहां अभी भी सायरन बज रहे हैं।

यूक्रेन में ऊर्जा परिसंपत्तियों में निवेश करने वाले डीटीईके समूह ने कहा कि सरकारी स्वामित्व वाली बिजली ट्रांसमिशन सिस्टम ऑपरेटर उक्रेनेर्गो ने पूरे देश में इमरजेंसी ब्लैकआउट का आदेश जारी किया है। यूक्रेनी मीडिया ने खुलासा किया कि ओडेसा, विनित्सिया, जापोरिज्जिया, क्रेमेनचुक, क्रिवी रीह और इवानो-फ्रैंकिव्स्क ओब्लास्ट समेत कई शहरों में विस्फोटों की जानकारी मिली है।

इस बीच, पोलैंड में सशस्त्र बलों ने देश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में नागरिकों के लिए हवाई अलर्ट जारी किया है। उन्होंने एक बयान में कहा, “सुबह के समय से रूस के लंबी दूरी के विमानों की गतिविधियां देखी गई हैं। जो यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्र पर हुए हमलों से जुड़े हुए हैं। रूसी विमानों की गतिविधियों के मद्देनजर पौलेंड के हवाई क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरुरी कदम उठाए गए हैं। साथ ही पोलैंड के सशस्त्र बल इनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।”

यूक्रेन ने किया था 9/11 जैसा हमला
इससे पहले आज ही यूक्रेन ने रूस के सारातोव में 38 मंजिला इमारत पर ड्रोन से हमला किया था. इस हमले को अमेरिका के 9/11 हमले जैसा बताया जा रहा है. यूक्रेनी सेना ने रूस के सारातोव की सबसे ऊंची और रिहायशी इमारत को निशाना बनाया है. इस ड्रोन हमले में आधी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई, साथ ही एक महिला के बुरी तरह से घायल होने की खबर है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button