ChhattisgarhCrimeRegion

उज्जवला घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी, 56 सिलेंडर जब्त

Share

जगदलपुर। बस्तर जिले में उज्जवला योजना के तहत मिलने वाली घरेलू गैस सिलेंडर के सब्सिडी का फायदा उठाकर शहर और गांवों में सिलेंडरों का खुलेआम अवैध व्यापार किया जा रहा था। लगातार शिकायतों के बाद खाद्य विभाग की टीम ने आज शुक्रवार को जगदलपुर के मोतीतालाब और केशलूर में छापा मारा और पांच घंटे से अधिक समय तक चली जांच में कुल 56 गैस सिलेंडर जब्त किए गए।
सहायक खाद्य अधिकारी दिव्या रानी कार्यात ने बताया कि यह कार्रवाई रसोई गैस सिलेंडर की कालाबाजारी और इसके व्यावसायिक दुरुपयोग को रोकने के लिए की गई। गांव से लेकर शहर तक के लोगों के पास से सिलेंडर जब्त किए हैं। शहर के मोतीतालाब निवासी प्रकाश लोढ़ा के पास 16 सिलेंडर थे, जबकि केशलूर के उमेश और संतोष कश्यप के यहां से 40 सिलेंडर जब्त किए गए। उललेखनिय है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार लाभार्थियों को सब्सिडी वाला सिलेंडर प्रदान करती है। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लाभार्थियों को प्रति वर्ष 9 रिफिल तक ?300 की सब्सिडी (14.2 किलोग्राम सिलेंडर पर) दी जा रही है। उज्जवला घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी एवं इसके व्यावसायिक दुरुपयोग के पीछे गैस एजेंसी की मिली भगत से इंकार नही किया जा सकता है। जबतक गैस एजेंसी के क्रिया कलापों पर अंकुश नही लगाया जाता तब तक उपरेक्त कार्यवाही से कोई फर्क नही पडऩे वाला है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button