Politics

उज्जवल निकम BJP से लड़ेंगे चुनाव, आतंकी कसाब को दिलाई थी फांसी

Share

मुंबई हमले में आतंक मचाने वाले पाकिस्तानी आतंकी आमिर अजमल कसाब केस में सरकारी वकील रहे उज्जवल निकम बीजेपी से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. उज्जवल निकम को बीजेपी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.

बीजेपी ने उन्हें मुंबई नार्थ सेंट्रल से दिग्गज नेता स्वर्गिय प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन की जहग लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का टिकट दिया है. गौरलतब है कि उज्जवल निकम ने मुंबई हमले के दोषी अजमल कसाब को फांसी दिए जाने की वकालत की थी.

गौरतलब है कि बीजेपी ने मौजूदा सांसद पूनम महाजन को हटाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ भाजपा के कई चुनाव सर्वे में नेगेटिव रेटिंग दिखाई गई है। पूनम महाजन ने 2014 और 2019 में कांग्रेस की प्रिया दत्त को हराकर सीट जीती जो 2009 से 2014 तक यहां से सांसद थीं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button