ChhattisgarhPoliticsRegion

उज्ज्वल दीपक को यंग लीडर्स अवार्ड

Share


रायपुर। राजनीति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान, नेतृत्व क्षमता और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के प्रयासों के लिए ऋषिहुड यूनिवर्सिटी द्वारा भाजपा के युवा नेता उज्ज्वल दीपक को यंग लीडर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान कार्यक्रम ऋषिहुड यूनिवर्सिटी सोनीपत द्वारा दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया गया था। भारत सरकार के पूर्व रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु और प्रसिद्ध उद्योगपति श्री अजय पीरामल द्वारा यह अवार्ड उज्ज्वल दीपक को प्रदान किया गया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद दीपक ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे द्वारा किए जा रहे राजनीतिक और सामाजिक कार्यों को विश्वविद्यालय ने इस अवार्ड के माध्यम से प्रोत्साहित करते हुए मुझे देश की राजनीति में एक सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए निरंतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान की है। मैं इस अवार्ड को छत्तीसगढ़ प्रदेश के अपने युवा अभ्यर्थियों को समर्पित करना चाहता हूँ जिन्होंने छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा में भ्रष्टाचार के खिलाफ़ आंदोलन को पूरे सामर्थ्य से अपना समर्थन दिया था जिसकी वजह से आज छत्तीसगढ़ में पुन: पीएससी परीक्षा पारदर्शिता और ईमानदारी से आयोजित हो पा रही है।
उल्लेखनीय हैं कि विश्व की प्रतिष्ठित कोलंबिया विश्वविद्यालय से शिक्षित उज्ज्वल रिलायंस के लीडरशिप प्रोग्राम में भी चयनित हो चुके हैं एवं वर्तमान में अपने गृह राज्य छत्तीसगढ़ में युवाओं की मुखर आवाज़ बनकर उभरे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button