Madhya Pradesh
उज्जैन महाकाल मंदिर की सुरक्षा अब ‘कोर सर्विसेज’ संभालेगी

उज्जैन में नया साल शुरू होते ही श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव होगा। अब मंदिर की सुरक्षा दिल्ली की कंपनी ‘कोर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ संभालेगी, जिसके लिए मंदिर समिति सालभर में लगभग 20 करोड़ रुपए खर्च करेगी। पहले सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही क्रिस्टल और केएसएस कंपनियों का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया है। नए कॉन्ट्रैक्ट के तहत कंपनी को 1 जनवरी से 1000 सुरक्षा कर्मी तैनात करने होंगे, जिनमें कुछ हथियारों से लैस गार्ड भी शामिल हैं। सभी कर्मियों को ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य होगा और सुरक्षा व्यवस्था में डोर मेटल डिटेक्टर, हैंड मेटल डिटेक्टर, वॉकी-टॉकी, उच्च कौशल वाले सुपरवाइजर और सुरक्षा अधिकारी भी तैनात रहेंगे। इससे मंदिर परिसर की सुरक्षा पहले से और सुदृढ़ हो जाएगी।







