Chhattisgarh
बाइक सहित नाले में गिरे दो युवक, मौके पर मौत

कवर्धा। कुकदूर थाने के ग्राम पंचायत लोखान मोड़ में बीते दिनों सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों को घटना की सूचना दी। मृतक दांगुराम और रामधारी दोनों भेलकी गांव से बाइक पर पंडरिया जा रहे थे। इसी दौरान लोखान मोड़ के पास दोनों बाइक समेत नाले में गिर पड़े। यह हादसा इतना भयंकर था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही कुकदूर पुलिस घटनास्थल पहुंची और मृतकों की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
