ChhattisgarhCrimeRegion

दो बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की हुई मौत, एक घायल

Share


जगदलपुर। कोड़ेनार थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम तिरथुम के पास मंगलवार की देर शाम को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, इस हादसे में दो बाईक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से मेकॅाज भिजवाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं रात होने पर दोनो मृतक युवकों के शव को मेकॉज की मोर्चरी में रखवा दिया गया, जिनका बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर से एक बाइक में सवार होकर अमित देवनाथ व उसका मित्र आ रहा था। वहीं दूसरी बाइक में एक अकेला युवक बास्तानार की ओर से आ रहा था। दोनों चालकों को रोशनी के चलते दोनो बाईक में आमने-सामने टक्कर हो गई, इस घटना में किरंदुल निवासी अमित देवनाथ की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पीछे बैठा उसका दोस्त घायल हो गया। इस घटना में दूसरे बाईक सवार मिलिंद कुमार ने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद आस-पास के लोगों ने घायल को मेकॉज भिजवाया जहां उसका उपचार जारी है, वहीं रात होने पर दोनो मृतक युवकों के शव को मेकॉज की मोर्चरी में रखवा दिया गया, घटना के बाद किरंदुल से परिजन जगदलपुर के लिए निकल गए, जो बीती देर रात तक अस्पताल पहुंचे। किरंदुल निवासी अमित देवनाथ अपने घर का इकलौता पुत्र था, अमित महाराष्ट्र में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था, जबकि अभी कुछ दिनों की छुट्टी होने के कारण अपने घर किरंदुल आया हुआ था। मृतक युवक अमित के पिता एनएमडीसी में कार्यरत हैं। परिजनों के अनुसार अमित के पास केटीएम बाइक थी, जिसे लेकर आज सुबह जगदलपुर टायर बदलवाने के लिए आया हुआ था। काम पूरा होने के बाद वापस घर जाने के दौरान तिरथुम के पास हादसा हुआ, जिसमें अमित की मौत हो गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button