ChhattisgarhCrimeRegion

डेढ़ लाख के नशीले टैबलेट के साथ दो युवक गिरफ्तार

Share

रायपुर। एक्टिवा में सवार होकर दो युवक आर.डी.ए. बिल्डिंग के पीछे नशीली दवाओं की बिक्री कर रहे थे कि न्यू राजेंद्र नगर की पुलिस वहां पहुंच गई और 732 नग टैबलेट के साथ दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जप्त टेबलेट की कीमत डेढ़ लाख रुपये आंकी गई।
मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि आर.डी.ए. बिल्डिंग के पीछे बाइक सवार 2 युवक अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बेच रहे है। पुलिस के जवान वहां पहुंचे और दोनों युवकों को चिन्हित कर पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम प्रेम बघेल तथा किशोर हरपाल बताया। उनकी एक्टिवा की तलाशी लेने पर स्पास्मो नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट मिले। इनके संबंध में कोई प्रिसक्रिप्शन या अन्य वैध कागजात नहीं थे। दोनों को गिरफ्तार कर कुल 732 नग टैबलेट, बिक्री रकम तथा घटना में प्रयुक्त 2 मोबाईल फोन एवं 1 एक्टिवा सीजी/04/एल एस/5973 कुल कीमत 1,50,000 रूपये जप्त धारा 8, 21, 27 (क) एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button