Chhattisgarh

PWD की दो साल की उपलब्धियां 8092 करोड़ के विकास कार्य पूरे

Share

उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने नवा रायपुर स्थित संवाद ऑडिटोरियम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोक निर्माण विभाग की दो वर्षों की उपलब्धियों और आगामी तीन वर्षों की कार्ययोजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार के गठन के बाद कुल 1126 कार्यों के लिए 8092 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। वर्ष 2023-24 में 81 कार्यों के लिए 550 करोड़ और 2024-25 में 436 कार्यों के लिए 2589 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। वहीं 2025-26 में 608 नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा और पुल व भवन निर्माण के लिए 4950 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी जा चुकी है। वर्तमान में 3641 सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, 164 पुल पूरे हो चुके हैं और 143 पुल निर्माणाधीन हैं। इसके साथ ही 252 भवन कार्य पूर्ण हो चुके हैं और 265 कार्य जारी हैं। विभागीय ढांचे को मजबूत करते हुए 371 पदों पर पदोन्नति, 7 नए संभागीय और 12 उप-संभागीय कार्यालयों का गठन किया गया है। साव ने इसे छत्तीसगढ़ के बुनियादी ढांचे के विकास में बड़ी उपलब्धि बताया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button