ChhattisgarhCrime
बासुदेव स्पंज आयरन में गर्म डस्ट से दो मजदूर गंभीर

बिलासपुर। मुंगेली के रामबोड़ स्थित बासुदेव स्पंज आयरन प्लांट में सुधर कार्य के दौरान दो मजदूरों पर गर्म डस्ट गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।डोनों को इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल मजदूरों में एक फिटर पंकज निषाद और दूसरा ठेकेदार संजय सिंह शामिल है। दोनों मेंटनेंस के लिए शेड पर चढ़े हुए थे।, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने पर दोनों ऊपर से नीचे गर्म डस्ट में गिर पड़े। इससे प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि मजदूरों से बिना किसी सुरक्षा उपकरण के कार्य करवाया जा रहा था।
