Chhattisgarh
सीट को लेकर दो महिला यात्रियों के बीच ट्रैन में हुई मारपीट

बिलासपुर। ट्रेन में सीट को लेकर दो महिलाओं में विवाद हो गया जिसके दौरान एक महिला ने दूसरी का सिर फोड़ दिया। जिसके बाद महिला को गंभीर हालत में बिलासपुर के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक रायगढ़-बिलासपुर लोकल ट्रेन (गाड़ी संख्या 68737) में सीट को लेकर दो महिला यात्रियों के बीच हुई मारपीट की घटना सामने आई है।रेलवे सुरक्षा बल और शासकीय रेलवे पुलिस बिलासपुर ने रेल मदद शिकायत के आधार पर त्वरित कार्रवाई की।शिकायतकर्ता युवरानी सिंह ठाकुर ने बताया कि उनकी सहयात्री अनन्या गुरु के साथ सीट पर बैठने की व्यवस्था को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई।
