नसबंदी ऑपरेशन में दो महिलाओं की मौत

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नसबंदी ऑपरेशन के दौरान दो महिलाओं की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। घटना शनिवार को जिला अस्पताल के मदर-चाइल्ड यूनिट में हुई, जहां कुल नौ सर्जरी की गईं। पहले मामले में बजरंग नगर निवासी पूजा यादव (27) नसबंदी ऑपरेशन के दौरान अचानक झटके और शरीर में अकड़न महसूस करने लगीं। उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती किया गया, लेकिन कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। दूसरे मामले में सिकोला भाटा निवासी किरण यादव (30) ने सुबह सिज़ेरियन ऑपरेशन के जरिए बच्चे को जन्म दिया और बाद में नसबंदी करवाई, तभी उन्हें भी झटके लगे और शाम तक उनकी मौत हो गई। दोनों महिलाएं पूरी तरह स्वस्थ थीं। सिविल सर्जन डॉ. आशीषन मिंज के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान दोनों को अलग-अलग दवाएं दी गईं, जिनमें से किसी के साइड इफेक्ट से उनकी हालत बिगड़ी हो सकती है। घटना के बाद उपयोग की गई दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं ताकि सटीक कारण का पता लगाया जा सके।



