Chhattisgarh

“उत्तर छत्तीसगढ़ में ठंड से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत”

Share

उत्तर छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ने के साथ ही अलाव और हीटर से झुलसकर मौत की घटनाएं सामने आने लगी हैं। सरगुजा के मैनपाट थाना क्षेत्र के सुपलगा में 65 वर्षीया वृद्धा परमेश्वरी नायक चूल्हे में गिरकर झुलस गई। उसे अस्पताल के बजाय 14 दिनों तक घर पर ही रखा गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और अंततः मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसी तरह सूरजपुर जिले के ग्राम जोबगा में 35 वर्षीय महिला लीला बरवा हीटर से तापते समय झुलस गई। पति के लौटने पर उसे गंभीर स्थिति में पाया गया और सूरजपुर चिकित्सालय से रेफर कर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इन दोनों घटनाओं ने उत्तर छत्तीसगढ़ में ठंड के मौसम में आग तापते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता को स्पष्ट कर दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button