किश्तवाड़ में बीते दिन दो VDG (विलेज डिफेंस ग्रुप) सदस्यों की हत्या के बाद सेना ने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं, सोपोर में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
किश्तवाड़ में जिन दो लोगों की हत्या हुई है, वह दोनों पेशे से गड़रिया थे और अपने मवेशियों को चराने के लिए रोज की तरह मुनजला धार (अधवारी) गए थे। लेकिन इस बार वे वापस अपने घर नहीं लौटे।