नाव पलटने से दो छात्राएं बाढ़ में बह गई, शव किया गया बरामद

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में बीते दिनों आई बाढ़ ने भारी ताबाही मचाई। कहीं बारिश के बाढ़ के पानी से कई घर ढह गए तो कहीं बाढ़ ने लोगों की जान ले ली। बीते सोमवार को बीजापुर के भैरमगढ़ ब्लॉक में नाव पलटने से दो छात्राएं बाढ़ में बह गई, जिसका शव आज झाड़ियों में फंसा मिला। इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया है। शनिवार को दोनों छात्राओं का शव दो अलग-अलग स्थानों से झाड़ियों में फंसा हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर नगर सेना की टीम मौके पर पहुंची और दो शवों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद घर वालों को शव सौंपा जाएगा। चिंगेर गांव के ग्रामीण नेलागोंडा घाट को नाव में पार कर रहे थे, इस दौरान नाव पलटने से पांचवीं कक्षा में अध्यनरत दो छात्राएं बाढ़ में बह गई थी। ग्रामीणों की सूचना पर नगर सेना की टीम ने आसपास ढूंढती रही, लेकिन कुछ भी सुराग हाथ नहीं लगा था।
