ChhattisgarhCrimeRegion

12.69 ग्राम हेरोईन के साथ पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार

Share


रायपुर। प्रतिबंधित हेरोईन के साथ पंजाब के 2 तस्करों को आमानाका पुलिस ने टाटीबंध स्थित काका ढ़ाबा के पास सुलभ शौचालय के पीछे से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम धर्मेन्द्र सिंह 44 निवासी माखन विण्डी थाना जांडियाला गुरू व अमृतपाल सिंह 32 निवासी धरदेव थाना मेहता चौक जिला अमृतसर पंजाब का रहने वाला बताया। इनके पास से पुलिस ने 12.69 ग्राम हेरोईन, 1 तौल मशीन, बिक्री रकम जब्त किया, कुल कीमत 1,28,900 रूपए है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 21 (बी) नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने द्वारा हेरोईन को अमृतसर पंजाब से लाना बताया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button