ChhattisgarhCrimeRegion
हिरण के सींग,खाल और अन्य अवशेष के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। वन विभाग की टीम ने मंगलवार को मोवा पंडरी इलाके से दो वन तस्कर को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से हिरण के सींग, चमड़ा (खाल) और अन्य अवशेष को जप्त किया।
बताया गया है कि यासिर खान, फराज खान लंबे अर्से से जिंदा और मृत वन जीवों की तस्करी में लिप्त रहे हैं। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने घेरेबंदी का दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले दोनों युवकों ने वन अमले के साथ झूमा झटकी भी किया लेकिन वन अमले की तत्परता के कारण वे पकड़े गए।
