महासमुंद में 60 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और थाना बसना पुलिस की संयुक्त टीम ने ओडिशा से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहे 60 किलो गांजे के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए है, जबकि परिवहन में प्रयुक्त आयशर ट्रक और दो मोबाइल सहित कुल जब्ती की कीमत लगभग 22 लाख 10 हजार रुपए आंकी गई है।
जानकारी के मुताबिक, 10 नवंबर को थाना बसना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आयशर ट्रक में अवैध गांजा महासमुंद मार्ग से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है। पुलिस ने पलसापाली बैरियर पर ओडिशा नंबर का संदिग्ध ट्रक रोककर तलाशी ली। तिरपाल के नीचे छिपाए गए तीन बोरों से 60 किलो गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सद्दाम हुसैन (34) और कियामुद्दीन (26), दोनों प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश निवासी, के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। ANTF और बसना पुलिस की यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में बड़ी सफलता मानी जा रही है।





