Chhattisgarh

रेत से भरी दो हाइवा आपस में टकराइ, एक की मौत

Share

धमतरी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहावा रोड पर दो रेत से भरी हाइवा आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाइवा के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक हेल्पर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं घंटों की मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिक घटना शांति कॉलोनी के पास पूजा राइस मिल के सामने रात 2 से 3 बजे घटित हुई बताई जा रही है। दुर्घटना में हाइवा के हेल्पर 16 वर्षीय ग्राम सुखरी, डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव निवासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद तत्काल सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची। एम्बुलेंस में घायलों को तत्काल नजदीकी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल, कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button