पंचधारी डैम में तैरती मिली दो सगी बहनों लाश

रायगढ़। गोवर्धनपुर में स्थित पंचधारी डैम में मंगलवार की सुबह दो सगी बहनों की पानी में तैरती लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बड़ी बहन 10 वीं की पढ़ाई करके छोड़ चुकी है और छोटी बहन 8वीं पढ़ती थी और उसकी परीक्षा भी चल रही थी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के संबंध में आसपास के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पंचधारी डेम में आज सुबह 8 बजे स्थानीय लोगों ने पानी में दो लाश तैरते हुए देखा जिसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई। दोनों शव की शिनाख्त विनोबा नगर निवासी के रूप में हुई है और दोनों सगी बहने हैं। एक का नाम बिंदिया 17 साल है जो 10वीं की पढ़ाई करके छोड़ चुकी है और दूसरी अंजलि 14 साल है कक्षा आठवीं में पढ़ती थी और परीक्षा दे रही थी। दोनों बहनों की लाश मिलने की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए आसपास के लोगों के अलावा परिजनों से पूछताछ कर रही है।
परिजनों ने बताया की कल रात 9 बजे दोनों बहन खाना खाने के बाद पड़ोस में घूमने जाने के नाम पर घर से निकले थे, देर रात तक दोनों घर नहीं लौटे तो आसपास दोनों की काफी खोजबीन की जा रही थी और उन्होंने अपना मोबाइल फोन भी घर में छोड़ दिया था। इसी बीच आज सुबह 8 बजे दोनों की लाश पचधारी में मिलने की जानकारी उन्हें मोहल्लेवासियो से मिली। परिजनों ने यह भी बताया कि घूमने की बात को लेकर दोनों बहनों के भाई ने उन्हीं डांट फटकार भी लगाई थी, संभवत: इसी बात से दुखी होकर दोनों ने आत्महत्या की होगी।
